Glutathione benifits

हर उम्र के पुरुष और महिलाएं अपनी त्वचा के मामले में जुनूनी भी होते हैं ।
📍 क्या आप की ग्लुटाथियोन के साथ दोस्ती है ?
📍 क्या आप जानते हो ग्लुटाथियोन आपके चेहरे के साथ पूरी बोडी को गोरा कर देता है ?
📍 ये ग्लूटाथियोन आखिर है क्या ?

ग्लूटाथियोन हमारी कोशिकाओं में पाया जानेवाला एक कुदरती एन्टीआक्सीडेंट है। 
यह हमारी त्वचा को चमकदार , निखारने और यंग लुकिंग दिखाने का काम करता है। 
अनचाही झुर्रियां, पिग्मेंटेशन,दाग-धब्बो को अगर दूर करना हो ओर त्वचा को व्हाइटनिंग करना हो तो हमारे रोजाना जीवन में खानपान में विटामिन सी और ग्लूटाथियोन का इस्तमाल करना चाहिए।

For skin whitening that you can add to your diet...
Beetroot
Lemon
Spinach
Cabbage
Brocolli 
Carrot
Black paper
Tomato
Avocado
Pomegranate
Papaya 
Walnuts
Almonds
Okra

ग्लूटाथियोन तीन अलग-अलग अमीनो एसिड्स से बना है। 
- Glutamine
- Glycine
- Cysteine 

यह कोशिकाओं में वक्त से पहले होने वाले नुकसान को रोकता है और शरीर के माइटोकॉन्ड्रिया को स्वस्थ बनाए रखता है। इससे हम ऊर्जावान और स्टेमिना यानी भीतरी ताकत से भरपूर रहते हैं।

ग्लूटाथियोन के गुण
- इम्यूनिटी मजबूत करने वाले गुण
- सोरायसिस में भी मुकाबला करने वाले गुण 
- ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है
- मादक और गैर-मादक वसायुक्त यकृत रोगों में कोशिका क्षति को कम करनेवाले गुण 
- वृद्ध व्यक्तियों में इंसुलिन प्रतिरोध में सुधार करने वाले गुण 

किसी भी मौके पर अगर आप खुबसूरत दिखना चाहते हो....
आपकी त्वचा को भीतरी और बाहरी ग्लूटाथियोन का पोषण देना ना भूलें।

आप बाहरी त्वचा पर इलाज भी करवा सकते हैं।
Mrunal P Lad.
Aroma healer
Trichologist
Aesthetician

Comments